इंडियन बिजनेस पार्टी सुगम एवं सरल टैक्स की वकालत करती है। पार्टी चाहती है कि इनकम टैक्स को समाप्त करके सेल के उपर कुछ प्रीजम्पटीव टैक्स लग जाए। ऐसा करने के लिए हमें व्यापार को वर्गीकृत (क्लासीफाई) करना पड़ेगा जैसे
सरकार अपने आंकड़े से प्रत्येक सेगमेंट के लिए टैक्स की एक औसत दर निकाल लें। वह रेट जी एस टी की सेल पर कैल्कुलेट करके वसूल कर लें। चूंकि जी एस टी आने के बाद प्रत्येक व्यवसाय अपनी एक्चुअल सेल घोषित करेगा तो खुद ब खुद काला धन पर रोक लग जाएगा।