मेन्यू

कर प्रणाली


इंडियन बिजनेस पार्टी सुगम एवं सरल टैक्स की वकालत करती है। पार्टी चाहती है कि इनकम टैक्स को समाप्त करके सेल के उपर कुछ प्रीजम्पटीव टैक्स लग जाए। ऐसा करने के लिए हमें व्यापार को वर्गीकृत (क्लासीफाई) करना पड़ेगा जैसे

  • मैन्युफेक्चरिंग
  • इंफ्रास्ट्रक्चर
  • होलसेल ट्रेड
  • रीटेल ट्रेडिंग
  • सर्विस
  • कंसट्रक्शंस एंड बिलडर्स
  • कनट्रैक्टर
  • इत्यादि

सरकार अपने आंकड़े से प्रत्येक सेगमेंट के लिए टैक्स की एक औसत दर निकाल लें। वह रेट जी एस टी की सेल पर कैल्कुलेट करके वसूल कर लें। चूंकि जी एस टी आने के बाद प्रत्येक व्यवसाय अपनी एक्चुअल सेल घोषित करेगा तो खुद ब खुद काला धन पर रोक लग जाएगा।