इंडियन बिजनेस पार्टी मानती है कि कारोबारियों के पास काला धन शून्य के बराबर है। कालाधन नौकरशाह एवं राजनीतिक व्यक्तियों के पास बहुतायत में है।
काला धन के लिए हमारे पास चार प्रस्ताव है ।
- काला धन की व्याख्या बदली जाए जो धन अवैध तरीके से अर्जित किया जाए वह काला धन माना जाएगा एवं उस पर देशद्रोह का मुकदमा चलेगा वह धन जिस पर टैक्स जमा नहीं किया गया वह धन ग्रे धन माना जाए तथा उस पर टैक्स तथा बराबर की पेनैल्टी लगाई जाए।
- करेंसी नोटों की एक्सपाइरी तारीख हो ताकि नगदी का भंडारण रोका जा सके।
- कला धन एवं ग्रे धन के लिए एक स्पेशल विंडो बनाई जाए जहां पर कोई भी व्यक्ति बिना नाम एवं पता बताए अपनी करेंसी सरेंडर करें। बैंक उस रकम के एवज में उसे 50% का 0% 6 साल का बांड इश्यू करे तथा बांकि 50% वह सरकार के टैक्स खाते में जमा कर दें ।
- इनकम टैक्स पैन कार्ड को समाप्त कर दे तथा उसके स्थान पर कुछ ट्रांजैक्सन पर आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया जाए। जैसे जमीन जायदाद खरीदना, सोना एवं आभूषण, महंगा वाहन, पांच सितारा होटल में ठहरना, डाकघर की बचत योजनाओ में निवेश इत्यादि।